पर्व-त्योहार पर काफी संख्या में लोग शहरों से अपने परिवार के साथ गांव लौटते हैं. फिलहाल दुर्गा पूजा में घर आए लोग लौटने व दीवाली-छठ पर्व पर घर आने वाले लोग ट्रेनों के टिकट खोज रहे हैं. इनकी सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने धनबाद-कोडरमा-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते आसनसोल से आनंद विहार के बीच एक पूजा स्पेशल ट्रेन 03575/03576 आसनसोल-आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03575 आसनसोल-आनंद विहार पूजा स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर 2023 एवं 03 नवंबर 2023 को आसनसोल से 10.15 बजे खुलकर 11.35 बजे धनबाद, 13.00 बजे कोडरमा, 14.05 बजे गया, 15.25 बजे डेहरी-ऑन-सोन, 15.45 बजे सासाराम एवं 18.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 08.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी संख्या 03576 आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल दिनांक 28 अक्टूबर 2023 एवं 04 नवंबर 2023 को आनंद विहार से 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.25 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 03.50 बजे सासाराम, 04.08 बजे डेहरी-ऑन-सोन, 05.20 बजे गया, 06.50 बजे कोडरमा एवं 09.00 बजे धनबाद रुकते हुए 10.20 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान के 08 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 03 कोच होंगे. इसके लिए बुकिंग चालू है.
वहीं, रेलवे ने रांची और नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी और गरीब रथ एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है. जबकि बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल को आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला लिया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल में तीसरी लाईन के कमीशनिंग के लिए कोसिआरा, हैदरनगर, जपला स्टेशनों के यार्ड में एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. त्योहार के मौसम में ट्रेनों के परिचलान में हुए बदलाव से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकती है.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 से 10 नवंबर 2023 तक गाड़ी संख्या 03311/03312 बरवाडीह-डेहरी-ऑन-सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का परिचालन डेहरी-ऑन-सोन और गढ़वा रोड के मध्य रद्द रहेगी. 27 अक्टूबर 2023 से 10 नवंबर 2023 तक गाड़ी संख्या 03341/03342 बरकाकाना-डेहरी-ऑन-सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गढ़वा रोड और डेहरी-ऑन-सोन के मध्य रद्द रहेगी.
बताया कि 01 नवंबर 2023 एवं 08 नवंबर 2023 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20408 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस डेहरी-ऑन-सोन-गया-नेसुब गोमो-राजाबेरा के रास्ते चलायी जायेगी. 02 नवंबर 2023 एवं 09 नवंबर 2023 को रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस राजाबेरा-नेसुब गोमो-गया-डेहरी-ऑन-सोन के रास्ते चलायी जायेगी. 27, 30 एवं 31 अक्टूबर तथा 03, 06, 07 एवं 10 नवंबर 2023 को रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12877 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस गढ़वा रोड-चोपन-चुनार के रास्ते चलायी जायेगी. 29 एवं 31 अक्टूबर तथा 02, 05, 07 एवं 09 नवंबर 2023 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12878 नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस चुनार-चोपन-गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी.