भागलपुर से गया एवं सासाराम के रास्‍ते नई दिल्‍ली जाएगी होली स्‍पेशल ट्रेन, यहां देखें समय सारणी

होली पर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल के किऊल, गया, नवादा, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर रूकते हुए भागलपुर और नई दिल्ली के बीच 02349/02350 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02349 भागलपुर-नई दिल्ली होली स्पेशल दिनांक पांच अप्रैल एवं 12 अप्रैल को तथा 02350 नई दिल्ली-भागलपुर होली स्पेशल दिनांक 6 अप्रैल एवं 13 अप्रैल को चलेगी. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

गाड़ी संख्या 02349 भागलपुर-नई दिल्ली होली स्पेशल भागलपुर से 17ः40 बजे खुलेगी तथा अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 20ः00 बजे किऊल, 21ः22 बजे नवादा 23ः20 बजे गया और 00.28 बजे सासाराम, 01ः50 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 12ः35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 02350 नई दिल्ली-भागलपुर होली स्पेशल नई दिल्ली से 6 अप्रैल एवं 13 अप्रैल को 23ः45 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 10ः50 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 11ः57 बजे सासाराम, 13ः25 बजे गया, 15ः08 बजे नवादा, 17ः40 बजे क्यूल रूकते हुए 20ः00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इस होली स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी तीन, शयनयान श्रेणी के 11 तथा साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here