कल से सासाराम तक चलेगी धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी, जानें टाइम टेबल; सासाराम में सांसद छेदी पासवान दिखाएंगे हरी झंडी

प्रतीकात्मक तस्वीर

सासाराम के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब धनबाद-डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार सासाराम तक कर दिया गया है, जिसका परिचालन 15 सितंबर शुक्रवार से सासाराम तक शुरू हो जाएगा. सासाराम रेलवे स्टेशन पर सांसद छेदी पासवान हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद और सासाराम के मध्य परिचालित की जा रही 13305/13306 का परिचालन विस्तार सासाराम तक करने का निर्णय लिया गया है. परिचालन विस्तार कल से प्रभावी होगा.

बताया कि 15 सितंबर 2023 से धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-डेहरी-ऑन-सोन-सासाराम एक्सप्रेस धनबाद से सुबह 05.30 बजे खुलकर 11.32 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचेगी और यहां से यह ट्रेन 11.34 बजे खुलकर 11.48 बजे करवंदिया स्टेशन पहुंचेगी, जहां दो मिनट रोकने के बाद 12.45 बजे सासाराम जंक्शन पर पहुंचेगी.

जबकि वापसी में 15 सितंबर 2023 से ही गाड़ी संख्या 13306 सासाराम-डेहरी ऑन सोन-धनबाद एक्सप्रेस सासाराम से शाम 03.25 बजे खुलकर करवंदिया स्टेशन रुकते हुए 03.48 बजे डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 03.50 बजे खुलकर रात 10.20 बजे धनबाद पहुंचेगी. धनबाद और डेहरी-ऑन-सोन के बीच गाड़ी संख्या 13305/13306 का समय और ठहराव पूर्ववत रहेगा.

rohtasdistrict:
Related Post