पूर्व मध्य रेलवे ने तकनीकी कारणों से आठ ट्रेनों की समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन किया है. सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि ट्रेनों के समय में बदलाव सभी स्टेशनों पर अलग-अलग ढंग से किया गया है. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 03611 पटना-सासाराम पैंसेजर स्पेशल 10 मई से शाम 03.15 के बदले संशोधित समयानुसार 03.10 बजे ही पटना जंक्शन से प्रस्थान कर 03.15 बजे सचिवालय हाल्ट, 03.22 बजे फुलवारी शरीफ, 03.32 बजे दानापुर, 03.41 बजे नेउरा, 03.50 बजे सदीसोपुर स्टेशनों पर रुकेगी. बिहटा और सासाराम के बीच कोई बदलाव नहीं किया गया है.
इसी तरह गाड़ी संख्या 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 मई से संशोधित समयानुसार दोपहर 02.50 बजे पाटलीपुत्र से प्रस्थान कर 02.56 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पहुंचेगी. पहलेजा घाट-गोरखपुर के बीच कोई बदलाव नहीं किया गया है. गाड़ी संख्या 03284 पटना-बरौनी मेमू पैंसेजर स्पेशल 10 मई से संशोधित समयानुसार सुबह 08.15 बजे पटना जंक्शन से प्रस्थान कर 08.22 बजे सचिवालय हाल्ट 08.27 बजे फुलवारी शरीफ 08.40 बजे पाटलीपुत्र, 08.48 बजे दीघा ब्रिज हाल्ट पर रूकते हुए प्रस्थान करेगी. पहलेजाघाट-बरौनी के बीच में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
गाड़ी संख्या 13234 दानापुर-राजगीर एक्सप्रेस 10 मई से दानापुर से सुबह 07.00 बजे के बदले 06.50 बजे राजगीर के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह 13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस दानापुर से सुबह 06.50 बजे के बदले 07.00 बजे जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी. हावड़ा और जयनगर के बीच चल रही गाड़ी संख्या 13031/13032 हावड़ा- जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में एक दिन के बजाय प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया है.