सासाराम-डेहरी की कई ट्रेनें 23 फरवरी तक कैंसिल, यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव; देखें पूरी लिस्ट

रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन, पहलेजा स्टेशन से सोननगर जंक्शन तक यार्ड रिमॉडलिंग, ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग काम को लेकर सासाराम-डेहरी से खुलने और गुजरने वाली कई ट्रेनें अलग-अलग समय पर रद्द की गई हैं. वहीं कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है.

सासाराम रेलवे स्टेशन के निरीक्षण को आए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खण्डेवाल ने इस संबंध में पूछने पर कहा कि इस क्षेत्र में थर्ड लाइन और ऑओमेटिक सिंगलिंग के लिए काम चल रहा है. कुछ ट्रेनें रद्द हैं, कुछ का रूट बदला गया है. लाइन कैपेसिटी बढ़ाने के लिए काम चल रहा है. थोड़े दिन की असुविधा है, इसके बाद ज्यादा सुविधा मिल जाएगी. दो लाइन की बजाय तीन लाइन मिल जाएगी.

रद्द ट्रेनों के नाम और तारीख

18635 राँची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (14,15,16,17,19,20,21,22,23 फरवरी)

18636 सासाराम-राँची इंटरसिटी एक्सप्रेस (15,16,17,18,20,21,22,23,24 फरवरी)

18611 राँची-बनारस एक्सप्रेस (15,16,17,19,20 और 22 फरवरी)

18612 बनारस-राँची एक्सप्रेस (16,17,18,20,21 और 23 फरवरी)

03363/64 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)

03359/60 बरकाकाना-वाराणसी- बरकाकाना मेमू एक्सप्रेस स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)

03311/12 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल (15 फरवरी से 23 फरवरी)

03383/84 गया-डीडीयू-गया मेमू एक्सप्रेस विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)

03693/94 डेहरी ऑन सोन-डीडीयू-डेहरी ऑन सोन मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)

03381/82 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)

03691/92 गया-डेहरी ऑन सोन-गया मेमू विशेष (16 फरवरी से 23 फरवरी)

03341/42 बरकाकाना-डेहरी ओन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल (11 फरवरी से 23 फरवरी)

rohtasdistrict:
Related Post