सासाराम व डेहरी से गुजरने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का अब नालंदा स्टेशन पर भी ठहराव

राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस भी नालंदा स्टेशन पर रूकने लगी. हालांकि यह व्यवस्था फिलहाल छह माह के ट्रॉयल के रूप में की गई है. रेलवे ने इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अप लाइन में राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस रात 23.45 बजे नालंदा स्टेशन पहुंचेगी तथा 23.47 बजे आगे अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी.

वहीं डाउन लाइन में वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस सुबह के 04.54 बजे नालंदा स्टेशन पहुंचेगी तथा 04.56 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. उन्होंने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस अप-डाउन में प्रतिदिन राजगीर से पटना, जहानाबाद, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम जंक्शन, कुदरा, भभुआ रोड, डीडीयू जंक्शन होते हुए वाराणसी तक पहुँचती है.

जबकि डाउन लाइन में वाराणसी से चलकर डीडीयू जंक्शन, भभुआ रोड, कुदरा, सासाराम जंक्शन, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, जहानाबाद, पटना होते हुए अन्य कई स्टेशनों पर रुकते हुए राजगीर को जाती है. पूर्व-मध्य रेलवे ने बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के नालंदा स्टेशन पर नए ठहराव की मंजूरी मिल गयी है. रोहतास के लोगों को भी नालंदा जाने में अब सुविधा होगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post