डेहरी स्टेशन पर आरा-रांची-आरा व शालीमार-गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस के ठहराव का हुआ शुभारंभ

डेहरी अनुमंडल समेत आसपास के लोगों की चिरप्रतीक्षित मांग शुक्रवार को पूरी हुई. 18639/18640 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस तथा 15021/15022 शालीमार-गोरखपुर-शालीमार ट्रेन का डेहरी स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया. इससे पूर्व आरा के लिए डेहरी से कोई ट्रेन नहीं थी.

स्थानीय सांसद महाबली सिंह द्वारा स्थानीय विधायक फतेह बहादुर सिंह की उपस्थिति में डेहरी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में 18639/18640 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस तथा 15021/15022 शालीमार-गोरखपुर-शालीमार के डेहरी-ऑन-सोन-स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सांसद महाबली सिंह द्वारा अपने संबोधन में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों के डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पर ठहराव हेतु रेलवे का आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न रेल अधिकारी व आम यात्री उपस्थित रहे.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आज से गाड़ी संख्या 18639 रांची-आरा एक्सप्रेस 12.20 बजे डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन रुकेगी तथा यहां से 12.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 18640 आरा-रांची एक्सप्रेस 04.12 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचकर 04.14 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

इसी तरह, 05 जुलाई 2023 से गाड़ी संख्या 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 08.06 बजे डेहरी-ऑन-सोन स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 08.08 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 20.45 बजे डेहरी-ऑन-सोन पहुंचकर 20.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. दोनों ट्रेनों के डेहरी स्टेशन पर ठहराव पर टीम डेहरीयंस के अध्यक्ष चंदन कुमार समेत अन्य दे बधाई दी है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post