गोरखपुर और हटिया के बीच सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, सासाराम व डेहरी में ठहराव

यात्रियों की सुविधा के लिए पांच फेरों के लिए हटिया-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन शुरू किया गया है. ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ठहराव सासाराम एवं डेहरी दोनों रेलवे स्टेशन पर किया गया है. छह नवंबर तक चलने वाली यह ट्रेन अप व डाउन में पांच फेरा लगाएगी.

इस ट्रेन का ठहराव रांची, मूरी बरकाकाना, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, मऊ, बेल्थरा रोड तथा देवरिया सदर स्टेशन पर है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हटिया-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल आठ अक्टूबर से पांच नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से रात 11.45 बजे खुलेगी. जो अगले दिन शनिवार को सुबह 8.06 बजे डेहरी एवं 8.28 बजे सासाराम स्टेशन पर रुकते हुए शाम 5.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

डाउन में गोरखपुर से प्रत्येक शनिवार को शाम 7.30 में चलकर अगले दिन सुबह 3.20 में सासाराम तथा 3.40 में डेहरी स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 11.50 बजे हटिया स्टेशन पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच होंगे. वही इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ठहराव जिले के दोनों रेलवे स्टेशन पर दिए जाने पर पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के कुंडल सिंह, जावेद अख्तर, श्याम सुंदर पासवान, जयप्रकाश नारायण समेत अन्य प्रसन्नता व्यक्त करते रेलवे अधिकारियों को बधाई दी है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post