डेहरी-सासाराम होकर चलेगी आसनसोल से मदार के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन, जानें समय-सारणी

राजस्थान जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. पूरे महीने कंफर्म सीट मिलना मुश्किल है. ऐसे में अजमेर में आयोजित उर्स मेले में आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे ने उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. आसनसोल से मदार के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन चलेगी. 28 जनवरी को मदार से आसनसोल और 29 जनवरी को आसनसोल से मदार के बीच स्पेशल ट्रेन एक-एक फेरा लगाएगी. जल्द ही इस ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू होगी.

इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, स्लीपर क्लास के 11, अनारक्षित क्लास के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे. स्पेशल ट्रेन होने की वजह से यात्रियों को सभी श्रेणियों में किराया ज्यादा चुकाना होगा.

पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 09663 मदार जंक्शन-आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन मदार जंक्शन से 28 जनवरी को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 09664 आसनसोल-मदार स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी को आसनसोल से 01.40 बजे खुलकर अगले दिन 01.30 बजे मदार पहुंचेगी.

आसनसोल और मदार जंक्शन के बीच अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर, टुण्डला, आगरा फोर्ट, अछनेरा, भरतपुर, बंदीकुई, जयपुर एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here