वाराणसी-बरकाकाना बीडीएम मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू

फाइल फोटो

कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से बंद बरकाकाना-वाराणसी एवं वाराणसी-बरकाकाना (बीडीएम) मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज से शुरू हो गया है. ट्रेन के परिचालन शुरू हो जाने से यात्रियों में खुशी है. वाराणसी से बरकाकाना के बीच इस ट्रेन का ठहराव रोहतास एवं कैमूर जिले के सभी स्टेशनों पर है, इसके बाद झारखंड के चतरा एवं पलामू जिलों को जोड़ती है.

उल्लेखनीय है कि 03359 बरकाकाना से वाराणसी मेमू पैसेंजर सप्ताह के सातों दिन बरकाकाना जंक्शन से वाराणसी जंक्शन तक चलती है. इसी तरह से 03360 वाराणसी-बरकाकाना मेमू पैसेंजर वाराणसी से बरकाकाना भी प्रतिदिन चलती है. तीन राज्यों को जोड़ने वाली ट्रेन अपना सफर 15 घंटे 30 मिनट में पूरा करती है. इस यात्रा के दौरान ट्रेन तीनों राज्यो छोटे-बड़े 63 स्टेशनों पर रुकती है.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post