सासाराम में जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए बना अस्थाई रैन बसेरा

ठंड के बढ़ते प्रकोप के चलते राहगीरों, यात्रियों व असहाय लोगों को ठिठुरन व गलन से राहत दिलाने के लिए सासाराम नगर परिषद ने अस्थायी रैन बसेरा बना दिया है. इसमें जरुरतमंदों के ठहरने का पूरा इंतजाम किया गया है.

Ad.

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत जरूरतमंदों लिए 50 बेड का अस्थायी आश्रम स्थल हो गया है. यह अस्थायी रैन बसेरा सासाराम शहर के करगहर मोड कचहरी के समीप स्थित ऑडिटोरियम में बनाया गया है. आश्रय स्थल में जरूरतमंदों के लिए के रजाई गद्दा, तोशक, तकिया की व्यवस्था के साथ बिजली, पानी व शौचालय की भी व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए साबुन, सैनेटाइजर, मास्क की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही अधिक ठंड से बचाव के लिए अलाव की भी व्यवस्था समय-समय पर होगी.

नगर परिषद ईओ अभिषेक आनंद ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अस्थाई रैन बसेरा में दिन रात किसी भी समय कोई भी राहगीर, यात्री, असहाय लोग ठहरने के लिए आ सकते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here