8 दिसंबर से नए समय पर चलेगी रांची-सासाराम-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, टाइम-टेबल और रूट यहां देखें

शेरशाह की नगरी सासाराम से झारखंड की राजधानी रांची के बीच चलने वाली रांची-सासाराम फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को दिसंबर में बंद नहीं किया जायेगा. यह ट्रेन अब नये समय पर चलेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने ट्वीट में कहा है कि 08635/08634 रांची-सासाराम व सासाराम-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को 8 दिसंबर 2020 से नये समय पर चलाने का निर्णय किया है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन को अवधि विस्तार दिया गया है.

Ad.

आठ दिसंबर से यह ट्रेन रांची से शाम 5:00 बजे खुलेगी, जबकि सासाराम से 9 दिसम्बर को यह ट्रेन दोपहर 3:40 बजे से खुलेगी. यह ट्रेन रांची से शनिवार को और सासाराम से रविवार को नहीं खुलेगी. सासाराम और रांची के बीच पड़ने वाले स्टेशनों डेहरी-ऑन-सोन, जपला, गढ़वा रोड, डाल्टेनगंज, टोरी, लोहरदगा और पिस्का पर यह ट्रेन रुकेगी. अभी तक के निर्णय के मुताबिक यह ट्रेन 31 अक्टूबर 2020 तक सासाराम से रांची के बीच चलेगी.

दोनों ओर से चलने वाली इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में एसएलआर के 2 कोच होंगे, जबकि सामान्य श्रेणी के 7 कोच लगे होंगे. सामान्य श्रेणी के चेयर कार के 3 कोच, वातानुकूलित चेयर कार के 2 कोच सहित कुल 14 कोच लगे होंगे. इस ट्रेन के चलने से रांची आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

रांची-सासाराम इंटरसिटी का एक कोच

वहीं इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस का भी समय बदल गया है. 02911- इंदौर हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस रात 09:42 बजे सासाराम पहुंचेगी, जो रात 09:44 बजे सासाराम से खुलेगी. यह ट्रेन रात 10:01 बजे डेहरी पहुंचेगी, जो डेहरी से रात 10:03 बजे हावड़ा के लिए खुलेंगी. जबकि 02912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस दिन 02:44 बजे डेहरी स्टेशन पहुंचेगी, जो दिन 02:46 बजे डेहरी स्टेशन से खुल जाएगी. यह ट्रेन दिन 02:57 बजे सासाराम स्टेशन पहुंचेगी, जो दिन 02:59 बजे डेहरी स्टेशन से इंदौर के लिए खुल जाएगी.

rohtasdistrict:
Related Post