रोहतास के रविशंकर को भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में ऑल इंडिया 58वीं रैंक

भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के घोषित नतीजों में रोहतास जिले के ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े रवि शंकर सिंह ने ऑल इंडिया 58वीं रैंक पाकर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। रवि शंकर ने यह रैंक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग श्रेणी में हासिल की। पहले ही प्रयास में देश के प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में मिली सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। 

जिले के चेनारी प्रखंड के नारायणपुर निवासी स्वर्गीय लाल बच्चन सिंह के पुत्र रवि शंकर की प्रारम्भिक शिक्षा सासाराम के डीएवी से हुई। 9वीं एवं 10वीं की पढ़ाई बनारस के सीएचएस से किए। 12वीं के पढ़ाई भभुआ के 10+2 हाई स्कूल से किए।

फाइल फोटो: रवि शंकर सिंह

उसके बाद आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रिकल ट्रेड से बीटेक किए। उसके बाद उनका सेलेक्शन उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमटेड में हो गया, जहां पर वह अभी कार्यरत है।उनकी माता गृहणी हैं। वहीं तीन छोटे भाई एवं छोटी बहन अभी पढ़ाई कर रही है।

rohtasdistrict:
Related Post