सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में 72वें गणतंत्र दिवस के पूर्व फुल ड्रेस रिहर्सल का डीएम धर्मेन्द्र कुमार एवं एसपी आशीष भारती ने रविवार को निरीक्षण किया. डीएम एवं एसपी ने परेड मे शामिल होने वाले सभी टुकड़ियों से सलामी ली. इसके बाद डीएम-एसपी ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 26 जनवरी के लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर लें. कोरोना वायरस के कारण झंडारोहण के दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को सुबह नौ बजे होगा. प्रभात फेरी में भी चुनिदा स्कूलों के कैडेट व स्काउट गाइड के बच्चे शामिल होंगे.
डीएम ने कहा कि परेड में शामिल लोगों का जोश राष्ट्रप्रेम का द्योतक है. उन्होंने परेड की तैयारियों पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर आप इसी जज्बे के साथ अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा से जिलेवासियों को रूबरू कराएं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देश का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
झंडोत्तोलन कार्यक्रम:
- डीईओ कार्यालय- 08:00 बजे
- डीएम आवास- 08:30
- न्यू स्टेडियम- 09:00
- समाहरणालय- 09:45
- विकास भवन- 09:55
- जिला परिषद – 10:00
- अनुमंडल कार्यालय- 10:05
- एसडीपीओ कार्यालय- 10:10
- नगर परिषद सासाराम- 10:30
- एसपी कार्यालय डेहरी 11:00
- पुलिस लाइन डेहरी 11:30
- महादलित टोला डेहरी 11:50