गुप्ताधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सूचना, 12 से 19 तक चार पहिया व भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी

रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी की गोद में अवस्थित गुप्ता धाम तक जाने के लिए बने वन पथ पर चार पहिए एवं भारी वाहनों के परिचालन पर आगामी 12 फरवरी से 19 फरवरी 2023 तक प्रतिबंध लगाया गया है. सिर्फ बाइक और पैदल जाने की अनुमति होगी. इस संबध में गुरुवार को रोहतास डीएफओ मनीष कुमार वर्मा द्वारा आम नोटिस जारी किया गया है.

जारी सूचना में कहा गया है कि महाशिवरात्रि में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं, कांवरियों तथा पैदल चलने वाले लोगों के आवागमन एवं उनकी सुविधाओं व सुरक्षा के मद्देनजर चेनारी के बादलगढ़ नाका से गुप्ताधाम तक वन पथ पर प्रतिबंध लगाया गया है. उक्त मार्ग में एकाएक वाहनों की संख्या बढ़ने से भू-स्खलन का भी खतारा है. इस खतरे को देखते हुए एक सप्ताह गुप्ताधाम मार्ग पर भारी वाहनों एवं चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.

चेनारी वन्य क्षेत्र में कैमूर पहाड़ी के गोद में बसे गुप्ताधाम में आगामी महा शिवरात्रि को ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं कांवरिया पहुंचेंगे. 12 फरवरी से 18 फरवरी तक को दो लाख से अधिक कांवरियों-श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि गुप्ताधाम में बिहार के अलावा गुप्ताधाम में यूपी, झारखंड, बंगाल एवं अन्य इलाकों से भी श्रद्धालु आते हैं. अभी से ही श्रद्धालुओं व कांवरियों के आने का क्रम शुरू हो गया है. जिसमें 12 से 18 फरवरी तक जबरदस्त वृद्धि की संभावना है. ऐसे में एहतियात की दृष्टि से भारी एवं चार पहिया वाहन पर रोक लगाई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here