रोहतास: एनएमसीएच में रिवाइज्ड बेसिक कोर्स कार्यशाला संपन्न

क्षेत्रीय चिकित्सा तकनीकी शिक्षा केंद्र श्री अरविंदो आयुर्विज्ञान संस्थान इंदौर के तत्वाधान में रोहतास जिले के जमुहार स्थित नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में चल रहे तीन दिवसीय रिवाइज बेसिक कोर्स चिकित्सा शिक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला बुधवार को संपन्न हो गया. इस कार्यशाला में एनएमसीएच जमुहार के 25 चिकित्सा विज्ञान शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.

चिकित्सा शिक्षा में नई पद्धति के प्रयोग और उसके लाभ को चिकित्सा विज्ञान के लिए अध्ययनरत छात्रों तक बेहतर तरीके से पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद ने देश व्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यशाला आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुहार में 12 से 14 अप्रैल तक रिवाइज्ड बेसिक कोर्स कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला में डॉ पुनीत कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष चर्म रोग विभाग एवं डॉ मुकेश कुमार सह प्राध्यापक माइक्रोबायोलॉजी विभाग समन्वय के रूप में रहे जबकि पीएमसीएच पटना की कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की सह प्राध्यापक डॉ अमिता सिन्हा राष्ट्रीय शिक्षा परिषद नई दिल्ली के आब्जर्वर रूप में उपस्थित रही.

इस कार्यशाला में प्रोफेसर डॉ शंभू प्रसाद एनाटॉमी विभाग, डॉ राणा प्रताप सह प्राध्यापक माइक्रोबायोलॉजी विभाग ,डॉक्टर अनिमेष गुप्ता सह प्राध्यापक कम्युनिटी मेडिसिन विभाग तथा प्रोफेसर डॉक्टर मनीष जनरल सर्जरी विभाग प्रशिक्षक सदस्य के रूप में उपस्थित रहे. कार्यशाला समापन सत्र में संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह एवं प्राचार्य विनोद कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रशिक्षकों को सफलता की शुभकामनाएं दी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here