राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होगा रोहतास का ऋतिकेशन

राजधानी पटना में आयोजित दो दिवसीय राज्य विज्ञान प्रदर्शनी में रोहतास जिला का प्रदर्शन बेहतर रहा। प्रदर्शनी में शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय के छात्र ऋतिकेशन श्रीनाथन द्वारा तैयार ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्र के गंदे पानी का शुद्धिकरण प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए चयन किए जाने के बाद विद्यालय में उत्साह का माहौल है।

पटना में कार्यक्रम के दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री ऋतिकेशन को सम्मानित करते हुए

रोहतास जिला टीम प्रभारी विजेंद्र कुमार केशरी के नेतृत्व में गई छात्रों की टीम ने राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में अपना प्रेजेंटेशन दिया। जिसमें ऋतिकेशन के प्रोजेक्ट का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। ऋतिकेशन श्रीनाथन को राज्य स्तर पर पुरस्कृत भी किया गया है। टीम प्रभारी विजेंद्र कुमार केशरी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में श्रीदुर्गा उवि शिवसागर के अनिषा कुमारी, उवि मानी के अश्वनी कुमार व शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय के प्रीतम पांडेय ने अपना मॉडल प्रस्तुत किया। बेहतर प्रदर्शन करने पर प्राचार्य उर्मिला कुमारी, दुर्गा उवि के केके चौधरी, साइंस फॉर सोसायटी के जिला समन्वयक सुदामा पांडेय, सत्यबंधु सिंह, समेत शिक्षकों और शहर के लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

rohtasdistrict:
Related Post