रोहतास प्रशासन ने शुरू की टेलीमेडिसिन सेवा, चिकित्सकीय सलाह के लिए चिकित्सकों के नंबर जारी

प्रतीकात्मक फोटो

रोहतास जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित या अन्य जरूरतमंदों व्यक्तियों के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू किया गया है. डॉक्टरी सलाह के लिए जरूरतमंद वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सक से बात कर उचित परामर्श या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 18003456613 टोल फ्री नंबर है तथा टेलीमेडिसिन के लिए 06184-222217 व 06184-222218 पर बात की जा सकती है. किसी व्यक्ति को व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर से सलाह लेनी हो, तो 8863826933 पर मुफ्त चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है.

वहीं डीएम के निर्देश पर आईएमए की ओर से भी कोरोना मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा दिए जाने के लिए चिकित्सकों के नंबर जारी किए गए हैं. इन चिकित्सकों से सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दूरभाष पर चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है. इनमें डॉ. पीके सिंह (एम॰डी॰ पेड)- 6299978535 , डॉ. इरफ़ान अनवर (डीसीएच)- 7004795070 , डॉ. महेरा एरुम (डीएनबी- ओबीएस)- 8250543577 , डॉ. संजय आनंद (एमएस ऑर्थो)- 9431031779 , डॉ. पियूष रोयेश (एमएस ऑर्थो)- 6201417845 , डॉ. केएन तिवारी (एमएस आई)- 7992307293 , डॉ. अमित कुमार (डीएमआरडी)- 9955683110 , डॉ. अजय कुमार (बीडीएस)- 9771259810 पर कोरोना या अन्य बिमारियों के संबंध में जानकारी ली जा सकती है.

डीएम ने बताया कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार के लिए यह बहुत जरूरी है कि लोग ऐहतियात बरतें और जब तक जरूरत न पड़े, अनावश्यक डॉक्टरों और अस्पतालों का चक्कर लगाने से परहेज करें. सामान्य मरीज फोन करके अपनी बीमारी के बारे में परामर्श और दवा प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील किया कि जरा भी संक्रमण का लक्षण दिखते ही तुरंत जांच करवाएं. मास्क का प्रयोग करें. शारीरिक दूरी बनाए रखें. सैनिटाइजेशन पर ध्यान दें.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here