अकोढ़ीगोला: उत्पाद विभाग की टीम पर हमला मामले में पुलिस की कार्रवाई, 10 आरोपित गिरफ्तार

रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना के हनुमानगढ़ी मुसई टोला में मंगलवार की देर शाम उत्पाद विभाग की टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रही है.

थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि 25 अप्रैल को हनुमानगढ़ी मुसई टोला के पास शराब निर्माण कर बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने गई उत्पाद विभाग की टीम ने उक्त गांव के लोगों के द्वारा लाठी व डंडे से मारपीट कर गंम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था. हमले में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अमित आनंद समेत चार घायल हो गए थे. मामले में उत्पाद निरीक्षक कपिलदेव कुमार द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने विशेष छापेमारी चला अब तक 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में मुसई टोला निवासी कुन्दन कुमार चौधरी, संतोष राम, डब्लू राम उर्फ डबा सेठ, सूरजदेव राम उर्फ बबुआ, जितेन्द्र डोम उर्फ भिंडा डोम, विदेशी टोला निवासी रफिक नट, पिन्टू केवट, शंकरपुर निवासी, मुन्ना यादव, गतन बिगहा निवासी अजित यादव एवं बराढ़ी गोला निवासी मुन्ना कुमार शामिल हैं.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा पूछताछ के दौरान उक्त घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है. कहा कि शेष बचे अपराधकर्मियों कि गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष छापामारी की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here