रोहतास में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 369 नए संक्रमित मिले, 94 हुए स्वस्थ, 11 लोगों की गई जान

फाइल फोटो

रोहतास जिले में कोरोना का संक्रमण बेलगाम हो रहा है. अब यह ग्रामीण इलाकों में भी फैल गया है. शुक्रवार को जिले में अब तक के कोरोना के सभी आंकड़े ध्वस्त हो गए हैं. जहां एक दिन में सबसे अधिक 369 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि पूर्व से संक्रमित 94 स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से जिले में 11 संक्रमित की मौत हुई है. पिछले एक पखवाड़े से जिस तरह से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, उससे आने वाले दिन में यहां की स्थिति विस्फोटक हो सकती है.

वहीं जिले में सक्रिय मरीजों का आकंड़ा 1585 पहुंच गया है. सक्रिय मरीजों में 86 को इलाज के लिए सदर अस्पताल के अलावा एनएमसीएच जमुहार समेत विभिन्न अस्पतालों में बने कोविड केयर वार्ड में भर्ती कराया गया है. जबकि 1499 को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. लगातार मिल रहे सक्रीय मामले को देखते हुए कोविड केयर सेंटर व डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर से लेकर क्वारंटाइन सेंटर तक को बढ़ाने की आवश्यकता है. कारण कि महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से लोगों के घर वापसी का सिलसिला अभी जारी है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here