CBSE 10th Result 2020: संत पॉल स्कूल के छात्र शिवम बिहार टॉप 5 में शामिल

सीबीएसई द्वारा बुधवार को जारी दसवीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम में इस वर्ष भी रोहतास जिले के छात्रों का दबदबा रहा. सासाराम के संत पॉल स्कूल के छात्र शिवम ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बिहार के टॉप-5 में शामिल हुए हैं. सीबीएसई 10 वीं के परीक्षा परिणाम में रोहतास जिले के टॉप दस छात्रों में संत पॉल स्कूल के पांच छात्र शामिल हैं. विद्यालय की प्रधानाचार्य आराधना वर्मा ने बताया कि 45 छात्रों ने 90 प्रतिशत से उपर व 214 छात्रों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये हैं.

Ad.

विद्यालय के टॉप टेन में शामिल छात्रों में शिवम कुमार 99 फीसदी, आर्ची राज 98.4 फीसदी, शक्ति कुमार 97.4 फीसदी, रितिक कुमार राय 96. 8 फीसदी, कहकशां रहमत 96.6 फीसदी, जिज्ञासा कुमारी 95.6 फीसदी, श्रीसू श्रेयस व श्रुति गर्ग 95.8 फीसदी, मोहक राज 95.4 फीसदी, तनिष्क रावल 94.8 फीसदी, संदीप कुमार 94.2 फीसदी व सक्षम जायसवाल ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. सत्र 2019- 20 की परीक्षा में स्कूल से 325 विद्यार्थियों में से 324 परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से सभी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसपी वर्मा ने कहा कि विद्यालय का छात्र शिवम 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सूबे में परचम लहराया है.

वहीं सासाराम के प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल की छात्रा तान्या सिंह 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉपर बनी. तान्या सिंह के साथ-साथ 20 छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किये. जिसमें प्रकृति कुमारी 96.2 फीसदी, युवराज मुर्मू 95.5 फीसदी, विशाल चौरसिया 95 फीसदी, खुशी कुमारी 95 फीसदी, प्रीतम सिंह 94.5 फीसदी, नितिन कुमार 94 फीसदी, सत्यम कुमार सिंह 93 फीसदी, श्रेया सिंह 92.5 फीसदी, अमरजीत पटेल 92.5 फीसदी, जागृति नन्दा 92.5 फीसदी, अमित कुमार सिंह 92 फीसदी, अनुज कुमार राय 91.5 फीसदी एवं आयुष कुमार 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है.

साथ ही बुद्धा मिशन स्कूल के छात्र आयुषनाथ और छात्रा सृष्टि रानी स्कूल की टॉपर बनी है. दोनों छात्रों ने परीक्षा में कुल 94.4 फीसद अंक हासिल किया है. प्राचार्य त्रिलोक सिंह ने बताया कि 90 फीसद से अधिक अंक लाने वालों में कुल आठ छात्र-छात्राएं शामिल है.

rohtasdistrict:
Related Post