बिना काम के बाजार जाने के आदि हैं तो फिलहाल अपनी कदमों को थाम लीजिए. क्योंकि रोहतास जिले में कोराेना तीसरी लहर में पहली और बड़ी छलांग लगाई है. शनिवार को पहली बार एक साथ 53 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जबकि पूर्व के संक्रमित 13 मरीजों ने काेरोना को मात दे दी है. जिसके बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है. इनमें नवोदय विद्यालय के बच्चे और डॉक्टर भी शामिल हैं. इसलिए सावधान रहिए. सर्तक रहिए और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. शनिवार को 53 संक्रमितों में सबसे ज्यादा युवा शामिल है.
जो नए संक्रमित मिले हैं उनमें सबसे ज्यादा अकोढ़ीगोला प्रखंड के 20, दूसरे नंबर पर डेहरी जहां के 15 हैं. इसके बाद शिवसागर में 8, सासाराम के पांच, करगहर में एक, नासरीगंज में एक, रोहतास में एक, औरंगाबाद के एक एवं पटना के एक मरीज शामिल हैं. बाजार में लापरवाही कम नहीं हो रही है. जिसके चलते ही संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजनीतिक कार्यक्रम का हवाला देकर लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं. तीसरी लहर कमजोर है यह हमें हौंसला देता है. लेकिन उसे कमजोर आंकने की जरूरत नहीं. सतर्क और सजग रहने की जरूरत है.
राहत की बात ये है कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तबीयत बिल्कुल ठीक है. किसी को भी अस्पताल जाने की नौबत नहीं है. मरीजों की मानें तो साधारण उनको फ्लू जैसा है. सिर भारी और गले में खरास की शिकायत है, लेकिन कई संक्रमितों की तबीयत में तेजी से सुधार हुई है. डॉक्टरों का भी मानना है कि इनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है, लेकिन कोरोना का फैलाव न हो, इसके लिए होम आइसोलेट होना जरूरी है. इस बीच, कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और कांटेक्ट इंस्फेक्शन को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. लोगों को संक्रमण से बचाव की सभी प्रकार की तैयारियों को जिले में एक बार फिर तेज कर दिया गया है.
विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रितु राज ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 5871 लोगों की जांच हुई, जिसमें 53 लोग पॉजिटिव पाए गए है. पूर्व के संक्रमित 13 मरीजों ने काेरोना को मात दे दी है. जबकि रेलवे स्टेशन पर 192 यात्रियों की जांच की गई, वहां सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है. इसमें 84 संक्रमित इसी जिले के हैं जबकि चार बाहर के हैं. सभी संक्रमित अभी होम आइसोलेशन में हैं.