रोहतास में 64 संक्रमित हुए स्वस्थ, 65 नए मिले, एक्टिव केस में 61% लोग 21 से 40 की उम्र के, 20 वर्ष से कम के 12%

फाइल फोटो

रोहतास जिले में रविवार को भी कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी रहा. पिछले 24 घंटे में 64 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. जबकि 65 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 330 से बढ़कर 331 हो गई है. इसमें 320 संक्रमित इसी जिले के हैं जबकि 11 बाहर के हैं. अगर उम्र की लिहाज से देखा जाए तो काेराना के जद में अबतक अधिकांश युवा हीं आ रहे हैं. एक्टिव केस में 61 प्रतिशत संक्रमित 21 से 40 वर्ष की उम्र के ही हैं, जबकि 20 व 20 वर्ष से कम उम्र के 12 प्रतिशत संक्रमित हैं. वहीं 40 वर्ष से ऊपर की उम्र के 27 प्रतिशत संक्रमित हैं

विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी रितु राज ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 5513 लोगों की जांच की गई, जिसमें 65 नए केस मिले है. जबकि पूर्व के संक्रमितों में से 64 मरीज रिकवर हुए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या 331 है. इनमें 330 को हाेम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक का ईलाज डीसीएचसी में चल रहा है. वहीं रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 198 यात्रियों की सैंपल में से किसी में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है. सबसे बड़ी बात यह है कि लगातार कोरोना संक्रमित मिल तो रहे है, लेकिन उसी रफ्तार से ठीक भी हो रहे हैं. सभी ठीक होने वाले मरीज मामुली उपचार से ठीक हो गए.

ठीक हाेने वाले मरीजों का कहना है कि वायरस का असर साधारण फ्लू जैसा है. गले में खरास, सर्दी और हल्की खांसी. किसी-किसी को बुखार की शिकायत है. सभी मामुली दवा से सिर्फ सात से आठ दिन में ठीक गए. उनलोगों का कहना है कि इस बार वैक्सीन हीं काेराेना से लड़ रहा है. टीका कारगर है. इसलिए टीका हर व्यक्ति को लेना चाहिए. जो नहीं लिए हैं, वे जरूर ले लें. संक्रमित हुए तो इसमें डरने के बजाए को एक कमरे में खुद को आइसोलेट कर लें. मनोरंजक किताब या टीवी प्रोग्राम देखिए. कोरोना के बारे में निगेटिव बातों को मत पढ़िए या जानने की कोशिश कीजिए.

इधर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने व नियंत्रित करने के लिए जिले में मास्क चेकिंग अभियान, रोको टोको अभियान, जुर्माने की राशि की वसूली आदि कार्य नियमित रुप से पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है. लगातार डीएम धर्मेन्द्र कुमार कोरोना से संबंधित मामलों पर नजर रखे हुए है. उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क का उपयोग करने के साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here