इंडियन ओपेन जेवलिन थ्रो में रोहतास की बेटी ने राज्य को दिलाया पदक, देशभर में मिला तीसरा स्थान

‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो.’ दुष्यंत कुमार की यह कविता रोहतास जिले की बेटी निशी कुमारी पर सटीक बैठती है. जिले का पहाड़ी इलाका तिलौथू प्रखंड के महाराजगंज की 18 वर्षीय निशी ने फोर्थ टाटा स्टील इंडियन ओपन जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप में पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल कांस्य पदक जीती है.

बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही निशी ने अंडर-18 गर्ल्स में 500 ग्राम का भाला 40.42 मीटर फेंक कांस्य पर निशाना साधा. जबकि पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश की अर्चना एवं दूसरे स्थान पर हरियाणा की सीमा रहीं.

यह जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित किया गया था. जिसमें देशभर के 68 प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों पुरुष, महिला, बॉयज और गर्ल्स अंडर-16, अंडर-18 और अंडर-20 में भाग लिया था.

निशी कुमारी के पिता रमेश चौधरी मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते है. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली निशी बताती है कि एथलेटिक्स के प्रति शुरू से ही लगाव था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here