डीडीसी को सासाराम के नगर आयुक्त का प्रभार

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह सासाराम नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता के आवास पर हुई छापेमारी के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने नगर आयुक्त के पद से हटा दिया है. जिसके बाद सासाराम नगर निगम आयुक्त का प्रभार उप विकास आयुक्त आईएएस शेखर आनंद को दिया गया है. जिलाधिकारी ने सोमवार को सासाराम नगर निगम का विकास का जबादेही डीडीसी को दिया है. ऐसे में शहरवासियों को अब विकास की उम्मीदें जग गई है.

डीडीसी सह नए नगर आयुक्त शेखर आनंद ने कहा कि सासाराम शहर की विकास ही प्राथमिकता होगी. स्मार्ट सिटी, स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त शहर सहित केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा. उन्होंने शहरवासियों से भी कहा कि वह शहर को साफ-सुथरा बनाने में निगम का सहयोग करें. बता दें कि शेखर आनंद 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें सितंबर 2021 में रोहतास का डीडीसी बनाया गया. अब डीडीसी के साथ-साथ सासाराम निगम के आयुक्त का भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here