डेहरी में शराब मामले में जब्त वाहनों की नीलामी से 3.98 लाख का मिला राजस्व

डेहरी अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थाना व उत्पाद विभाग द्वारा शराब मामले में जब्त वाहनों की नीलामी सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में खुले डाक के माध्यम से की गई. नीलामी की प्रक्रिया एसडीएम समीर सौरभ की अध्यक्षता में की गई. नीलामी में कुल 12 वाहनों में से 11 वाहनों की नीलामी हुई. जिससे सरकार को तीन लाख 98 हजार 600 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.

अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ ने बताया कि डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न थाना कांडों एवं मद्य निषेध द्वारा उत्पाद वाद में जब्त 11 वाहनों की नीलामी तीन लाख 98 हजार 600 रुपये में हुई. जिसमें 8 बाइक की नीलामी दो लाख 11 हजार 800 रुपये, एक नाव की 2800 रुपये, एक टाटा मैजिक की 84 सौ एवं एक पिकअप भान की नीलामी एक लाख रुपये में हुई.

Ad.

rohtasdistrict:
Related Post