रोहतास के 68 क्वारेंटाइन सेंटर में 388 लोगों की हो रही निगरानी, जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं

क्वारेंटाइन सेंटर सासाराम

रोहतास जिले की विभिन्न पंचायतों में बनाए गए 68 कार्यरत क्वारेंटाईन सेंटरों में अभी 388 लोगों की निगरानी की जा रही है. सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर विभिन्न गांवों में बाहर से आए लोगों को करने के लिए विद्यालयों में केंद्र बनाए गए हैं. जिसका प्रतिदिन अनुश्रवण किया जा रहा है. क्वारेंटाइन सेंटर में समुचित बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. इसके साथ ही उसमें रहने वालों की प्रत्येक दिन स्वास्थ्य जांच करायी जा रही है. इसमें शनिवार के रिपोर्ट के मुताबिक सासाराम अनुमंडल के पंचायतों के क्वारेंटाइन सेंटर में 70, डेहरी के पंचायतों में 122 एवं बिक्रमगंज अनुमंडल के पंचायतों में 196 लोगों को रखकर उनकी निगरानी की जा रही है. बता दें कि जिले के 245 पंचायतों में 300 पंचायतों में 300 आइसोलेशन व क्वारेंटाइन केंद्र बनाये गए हैं. वर्तमान में 68 केंद्र कार्यरत है.

अभी जिले में जमुहार स्थित नारायण मेडिकल व अस्पताल एवं सासाराम के सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिले में लॉकडाउन का प्रशासन सख्ती से पालन करा रहा है. यहां अभी तक कोरोना का एक भी पॉजिटीव मरीज नहीं मिला है. वहीं अभी तक जिले से 260 लोगों का सैम्पल जांच के लिए पटना भेजा जा चूका है. जिसमें 90 सैम्पल का रिपोर्ट निगेटिव आया है. बाकि सैम्पल का रिपोर्ट आना बाकि है.

फाइल फोटो: आइसोलेशन वार्ड

जिला प्रशासन ने लोगों अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें, किसी प्रकार की लापरवाही ना करें. परिवार में यदि कोई सर्दी खासी का मरीज है तो उसको तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें.

rohtasdistrict:
Related Post