रोहतास जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है. इस बीच रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं. बताया गया कि उन्होंने 31 मई को अपना कोविड टेस्ट कराया था. जिसके बाद उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया. पिछले एक सप्ताह से होम आईसोलेट में है. डीएम ने कहा कि लगभग एक सप्ताह के होम आइसोलेशन में रहने के बाद बिल्कुल स्वस्थ हूं. बुखार जा चुका है. जल्द ही फुल फ्लेज काम पर लौटूंगा. डीएम ने बताया कि बुखार आते ही मैने अपने चिकित्सकों की सलाह पर कोरोना की समान्य दवाइयां ली. पांच दिन चलाने के बाद बुखार सहित अन्य परेशानियां दूर हो गईं. मैं अब बिल्कुल स्वस्थ्य हूं.
डीएम कोरोना की वैक्सीन कोविशिल्ड का दोनों डोज ले रखे हैं. जिसको उन्होंने अपने लिए रामबाण बताया. विदित हो कि डीएम धर्मेंद्र कुमार लगातार कोविड-19 के गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए बैठक अपने अधिकारियों के साथ कर रहे थे और लगातार जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों और सामुदायिक किचन का निरीक्षण कर रहे थे. कोरोना संक्रमित होने के संबंध में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने पुष्टि की है.