रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी पर अवस्थित ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किले का विकास होगा. जल्द किला को सड़क मार्ग व रोपवे से जोड़ा जाएगा. उक्त बातें रोहतास डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने रविवार को रोहतासगढ़ किला भ्रमण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि वन विभाग के साथ बैठक कर वन सड़क निर्माण में आ रही समस्याओं का हल निकला जायेगा. इस दौरान डीएम ने रोपवे निर्माण स्थल का भी जायजा लिया.
डीएम ने रोहतासगढ़ पंचायत में स्थानीय समस्या पेयजल, सड़क निर्माण, चेकडैम, पेंशन, आधार कार्ड निर्माण, सोलर पंप, चापाकल इत्यादि के संबंध में पदाधिकारियों को निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि इस भव्य किले के संरक्षित करने व इसका विकास करने की आश्यकता है. उन्होंने मौके पर मौजूद पुरातत्व विभाग के अधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने किला परिसर में साफ-सफाई शुरू कराने की बात कही. मौके पर डेहरी एसडीएम सुनील कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.