रोहतास में पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सभी कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने आचार संहिता और स्वीप कोषांग के पदाधिकारियों को अपनी सक्रियता बढ़ाने को कहा है. आचार संहिता कोषांग के नोडल अफसर को सार्वजनिक जगहों पर पोस्टर और बैनर लगे रहने पर अविलंब मुकदमा दर्ज कराने को कहा है. साथ ही प्रतिदिन कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा गया है.
जिलाधिकारी ने स्वीप कोषांग को गांवों में वोट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम करने को कहा है. निर्वाची पदाधिकारियों को जरूरत के अनुसार वाहनों का आंकलन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से वज्रगृह, ईवीएम मैनेजमेंट प्लान, बूथों की संवेदनशीलता, प्रशिक्षण, वाहन उपलब्धता सुनिश्चितता, मतगणना की तैयारी आदि से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का शत फीसद अनुपालन करने के लिए अधिकारियों को पूरी तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए सफलतापूर्वक पंचायत चुनाव सम्पन्न कराना है. पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत को अत्यंत ही गंभीरता से लिया जाएगा तथा जांचोपरांत दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में डीडीसी, डीपीआरओ, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित सभी निर्वाची पदाधिकारी और कोषांगों के नोडल अफसर मौजूद थे.