रोहतास: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर डीएम ने दिए सख्त निर्देश

शाम में बंद दुकानें

बिहार में कोरोना का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. रोहतास में भी तेजी से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार के जारी गाइड लाइन को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला स्तर से लेकर अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये कई निर्देश दिए गए.

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सह ओएसडी प्रवीण चंदन ने कहा कि सरकार के गाइड लाइन को सख्ती से अनुपालन कराया जाए. यह निर्देश डीएम ने दिया है. महत्वपूर्ण चौक-चौराहों और संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर उन स्थलों और प्रमुख मार्गों में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. डीएम ने कहा है कि लग्न का समय शुरू हो गया है. शादी-विवाह जैसे समारोह में में 100 से अधिक लोगों की भीड़ नहीं होनी चाहिए. इस पर नजर रखा जाए. रात्रि के नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगेगा. इस पर भी अधिकारी विशेष नजर रखेंगे. सरकारी व निजी कार्यालयों को शाम पांच बजे तक बंद करा दिया जाए. जबकि दुकानों अथवा प्रतिष्ठानों को छह बजे ही बंद करने का निर्देश जारी किया गया है.

स्कूल-कॉलेजों की बंदी को 15 मई तक के लिए बढ़ाई गई है. राज्‍य में परीक्षाएं भी स्‍थगित कर दी गईं हैं.मॉल, सिनेमा, स्‍टेडियम, संग्रहालय, जिम, धर्म स्‍थल आदि 15 मई तक बंद किए गए हैं. खेलकूद की गतिविधियों व सार्वजनिक आयोजनों पर भी 15 मई तक प्रतिबंध लगाए गए हैं. रेंस्तरा और ढाबा में खाना खिलाने पर प्रतिबंध रहेगा. हां, उन्‍हें रात नौ बजे तक वे ऑनलाइन डेलिवरी व पैकिंग की छूट दी गई है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here