रोहतास: एमएलसी चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक

रोहतास के जिलाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार ने आगामी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 07 रोहतास सह कैमूर विधान परिषद निर्वाचन 2022 से संबंधित रोहतास जिले के सभी 19 मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर तथा उक्त निर्वाचन से जुड़े अन्य प्रमुख बिंदुओं पर सभी राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की.

उक्त बैठक में स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के रोहतास जिले से संबंधित सभी 19 मतदान केंद्रों के प्रस्ताव का अनुमोदन सभी उपस्थित जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्राप्त की गई. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को बताया कि वर्णित निर्वाचन की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है. जिला प्रशासन भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करने के लिए संकल्पित है.

बताया कि नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रत्याशियों को प्रपत्र 2 ई में नामांकन दाखिल करना है. नामांकन के लिए 10 प्रस्तावक की आवश्यकता है. नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, रोहतास के कार्यालय कक्ष में होगी. प्रत्याशी के साथ केवल दो ही व्यक्ति नामांकन कक्ष में प्रवेश कर पाएंगे. राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता, मतगणना केंद्र इत्यादि के संबंध में भी जानकारी दी गई. आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है.

जिला स्तर पर इसके लिए कोषांग गठित किया गया है. रैली, सभा, जुलूस इत्यादि के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी. चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड सुरक्षा के संबंध में प्रदत्त सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन करना होगा. रोहतास-कैमूर विधान परिषद निर्वाचन-2022 के लिए कुल 30 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उसमें रोहतास में 19 मतदान केंद्र और कैमूर में 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, रोहतास श्री सत्यप्रिय कुमार भी मौजूद रहे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post