रोहतास: कोरोना को लेकर डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग

जिले में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने सांसद, विधायक, विधान पार्षद आदि के साथ वर्चुअल बैठक की. वर्चुअल मीटिंग में डीएम ने सबसे पहले जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संकट से निपटने को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान सांसद व विधायकों ने कोरोना पर अपने-अपने सुझाव दिए.

जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण चंदन ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद छेदी पासवान ने जिलावासियों को जागरूक करते हुए कोविड-19 का टीका लेने, मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की. विधान पार्षद निवेदिता सिंह ने सुझाव दिया कि प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में मास्क व सेनिटाइजर की व्यवस्था की जानी चाहिए. जहां सक्रमण की संख्या अधिक है, वहां मास्क ड्राइव चलाया जाना चाहिए. विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने सुझाव दिया कि बाजार व मॉल में भीड़ को नियंत्रित किया जाए एवं मास्क चेकिंग अभियान के वक्त फाइन के साथ मास्क भी दिया जाए. विडियो कांफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी ने उपयुक्त सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार सरकार के दिशा-निर्देश तथा इन सुझावों का अक्षरत: अनुपालन किया जाएगा. जूम के द्वारा आयोजित इस विडियो कांफ्रेंसिंग में रोहतास सिविल सर्जन सुधीर कुमार एवं डीपीएम में उपस्थित थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post