डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बुधवार के दोपहर बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडारी काराकाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के सुविधाओं व खासकर कोविड-19 से सम्बंधित चिकित्सीय सुविधाओं का जायजा लिया. काराकाट मुख्यालय गोडारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीएम ने डेंटल वार्ड, ओपीडी कक्ष, एनसीडी क्लिनिक रूम, कोविड वैक्सिनेशन रूम, मीटिंग हॉल, पार्क, वाटर प्लांट रूम सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अस्पताल के दंत चिकित्सक डॉ मोहम्मद खालिद अनवर से अपने दांतों को भी दिखाया.
काराकाट में निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. राजीव कुमार ने डीएम सहित साथ गए अन्य अफसरों को अस्पताल में मरीजों को मिल रहे सुविधाओं के बारे में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई. स्वास्थ्य प्रभारी ने अस्पताल लैब टेस्टिंग के लिए अलग भवन व लाईबेजेसन तथा बच्चों के लिए अलग चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की समुचित सुविधाओं की मांग की. डीएम ने सिविल सर्जन एवं बीडीओ से कहा कि अस्पताल में जो भी विधि व्यवस्था में कमियां रह गयी है. उसको तत्काल लिखित रूप से कार्यालय को सारा रिपोर्ट भेजी जाय. ताकि अस्पताल में किसी भी प्रकार की कमियां नही रह जाय. साथ ही सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य करने की शैली एवं साफ-सफाई को देखकर पीएचसी प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को धन्यवाद दिया डीएम के साथ में सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार, डीपीएम, बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.