डीएम धर्मेंद्र कुमार ने रविवार को नौहट्टा व रोहतास प्रखंड क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर दोनों प्रखंडों के सभी मानकों का समीक्षा किया. इस दौरान उन्होंने हाईस्कूल नौहट्टा वैक्सीनेशन केंद्र का जायजा लिया. डीएम ने वहां पर तैनात चिकित्सक से टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने संबंधित चिकित्सक को वैक्सीनेशन सेंटर पर गाइडलाइन के तहत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने टीका ले रहे लोगों से बातचीत कर धैर्य पूर्वक टीका लेने तथा टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों के पालन करने को कहा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है वे लोग अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें.
वहीं नौहट्टा रेफरल अस्पताल में डीएम ने बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने पदाधिकारियों से प्रखंड क्षेत्र में कोरोना जांच, वैक्सीन देने एवं अन्य जानकारी ली. डीएम ने बीडीओ व चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चिकित्सक आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन करें. प्रत्येक दिन किसी न किसी गांव में जाकर मेडिकल टीम बीमार लोगों का इलाज करे. कैमूर पहाड़ी पर रहने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए. इस दौरान डीएम ने नौहट्टा तथा रोहतास के चिकित्सा प्रभारी डा. मुकेश कुमार को सम्मानित किया है. चिकित्सक को कोविड-19 को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया है. सीएस डा. सुधीर कुमार के मुताबिक चिकित्सा प्रभारी पूरी टीम के साथ निरंतर सक्रिय रहे. उन्होंने टेली मेडिसीन का सिलसिला भी शुरू किया था. फोन पर भी मरीज की तकलीफें सुनकर एएनएम या किसी स्वास्थ्यकर्मी को भेजकर मरीज को दवाएं मुहैया कराते रहे हैं.