कदाचार मुक्त इंटर परीक्षा संचालन का रोहतास डीएम ने दिए निर्देश, जूता-मोजा पर रहेगी पाबंदी

एक फरवरी से शुरू होने वाली इंटर परीक्षा को लेकर सासाराम समहरणलय स्थित डीआरडीए सभागार में गुरुवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार दंडाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों की बैठक कर उन्हें परीक्षा को कदाचारमुक्त संचालन का निर्देश दिए. कहा कि केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी हर हाल में यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने न आए. वे चप्पल पहनकर ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे, मुख्य द्वार पर संघन तलाशी लेकर उनके पास चिट पुर्चा, गेस पेपर, मोबाइल को जब्त कर लें.

Ad.

उन्होंने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी हर किसी की है. हर कोई अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएं. सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगा होना चाहिए और प्रतिदिन परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी कराई जाएगी. परीक्षार्थियों के बैठने के बीच दूरी कम से कम छह फीट होनी चाहिए. कहा कि महिला परीक्षार्थी वाले केंद्र पर महिला पुलिस कर्मी व दंडाधिकारी की तैनाती की गई है तथा महिला शिक्षक ही वीक्षण कार्य में लगेंगे. इस दौरान केंद्राधीक्षक कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करेंगे. मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिग व हाथ को सैनिटाइज्ड करने के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति देंगे. कदाचार को बढ़ावा देने में अगर वीक्षक व अन्य परीक्षा कार्य में लगे कर्मियों की संलिप्तता पाई गई तो उनपर भी कार्रवाई होगी.

डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि एक फरवरी से शुरू होने वाली इंटर परीक्षा में 54 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, 27 हजार 511 छात्र एवं 26 हजार 489 छात्राएं हैं. आर्ट संकाय से 32 हजार 182, साइंस से 19 हजार 98, कॉमर्स से 2 हजार 687 एवं व्यावसायिक से 33 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसके लिए जिले में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सासाराम में 33, डेहरी में 15 व बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में 12 केंद्र बनाया गया है. कहा कि एक से 13 फरवरी तक इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन किया गया है. रोजाना दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.45 बजे तक चलेगी. दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. परीक्षार्थियों को कम से कम एक घंटा पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा.

बैठक में डीडीसी सुरेंद्र प्रसाद, एडीएम लालबाबू सिंह, एडीएम लोक शिकायत सह विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार पांडेय, जिला नोडल पदाधिकारी सह प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक सत्यनारायण प्रसाद, डीपीओ मानेंव्रद्र कुमार राय, आनंद विजय, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सदर एसडीएम मनोज कुमार, डेहरी के सुशील कुमार, बिक्रमगंज के विजयंत, डेहरी एएसपी संजय कुमार के अलावा सभी केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी शामिल थे.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here