बिहार में प्रशासनिक फेरबदल: रोहतास के डीएम, एसपी, बीएमपी-2 समादेष्टा, एसडीओ, एसडीपीओ बदले

बिहार में शुक्रवार की रात प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के लिए तबादले की रात साबित हुई. इस दौरान राज्य सरकार ने 21 जिलों के डीएम सहित 45 आईएएस अधिकारी, 17 जिलों के एसपी सहित 24 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी, डीएसपी रैंक के 70 अफसरों एवं 55 अनुमंडलों के एसडीओ का तबादला कर दिया है. तबादले की ताजी सूची से रोहतास जिला अछुता नहीं हैं. रोहतास जिला के जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बीएमपी-2 के समादेष्टा, एसडीओ और एसडीपीओ (डीएसपी) बदल दिए गए.

किशनगंज के डीएम पंकज दीक्षित को रोहतास डीएम, दरभंगा एसएसपी सत्यवीर सिंह को रोहतास एसपी बनाया गया है. जबकि दरभंगा बीएमपी-13 के समादेष्टा नताशा गुड़िया को डिहरी बीएमपी-2 के समादेष्टा एवं सासाराम महिला बटालियन का समादेष्टा बनाया गया. वहीं रोहतास डीएम अनिमेष कुमार पराशर को गोपालगंज, रोहतास एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को वैशाली एसपी और डिहरी बीएमपी-2 के समादेष्टा डॉ. परवेज अख्तर को बिहार पुलिस अकादमी पटना का पुलिस अधीक्षक-सह-सहायक निदेशक बनाया गया.

आईएएस पंकज दीक्षित, आईपीएस सत्यवीर सिंह, आईपीएस नताशा गुड़िया

वहीं भागलपुर के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी राज कुमार गुप्ता को सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी, अरेराज अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री विजयन्त को बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी एवं बक्सर सदर के अनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार को डिहरी अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि सासाराम, बिक्रमगंज और डिहरी के अनुमंडल पदाधिकारी को सामान्य प्रशासन विभाग, पटना में भेजा गया.

साथ ही राजेश कुमार को सासाराम एसडीपीओ और राज कुमार को बिक्रमगंज एसडीपीओ बनाया गया है. जबकि सासाराम एसडीपीओ आलोक रंजन को खगड़िया सदर एवं बिक्रमगंज एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह को गोपालगंज का एसडीपीओ बनाया गया.

आपको बता दें कि रोहतास के नए डीएम पंकज दीक्षित 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी पंकज दीक्षित के पिता भगवती प्रसाद शिक्षक रहे हैं. वहीं रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह उनकी पत्नी व बीएमपी-2 की समादेष्टा नताशा गुड़िया 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

rohtasdistrict:
Related Post