रोहतास में डीएम ने वैक्सीन लगवाकर किया दूसरे चरण का आगाज

राज्य में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन दूसरे चरण की शुरुआत हो गयी. दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके तहत रोहतास जिले में सदर अस्पताल सासाराम में डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कोविड वैक्सीन लगवाकर टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत कराई. उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और लोग वैक्सीन लगवाएं. दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स राजस्व कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी आदि को वैक्सीन लगाई जाएगी.

डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए दवाई के साथ सतर्कता बहुत जरूरी है. वैक्सीन हमारे देश में बनी है और पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए किसी को घरबाने की जरूरत नहीं है. अपनी बारी आने पर समाज व देश हित में टीकाकरण जरूर करवाएं.

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि पहले चरण के साथ-साथ ही दूसरे चरण का वैक्सिनेशन कार्य शनिवार से शुरू हो गया. दूसरे चरण के पहले दौर में पहले दिन शनिवार को एकमात्र सदर अस्पताल में ही टीकाकरण हो रहा है. उन्होए बताया कि वैक्सीन की पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28 वें दिन लगाई जाएगी. टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर रुकना होगा. प्रतिरक्षित व्यक्ति भी कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहनना, हाथ की सफाई और छह फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करेंगे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post