रोहतास: वन विभाग ने नीलाम किए 33 जब्त वाहन

रोहतास वन प्रमंडल कार्यालय में वन विभाग द्वारा जब्त वाहनों की सोमवार को नीलामी की गई. सरकार के निर्देश के अनुसार जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई. जिसके लिए उसका आधार मूल्य तय किया गया था. डीएफओ प्रद्युम्‍न गौरव ने बताया की सोमवार को 35 वाहनों में 33 वाहनों का खुले डाक के जरिये नीलामी की कार्रवाई की गई. इससे वन विभाग को 79 लाख पांच हजार राजस्व की प्राप्ति हुई. इसमें ट्रक, हाइवा, ट्रैक्टर आदि वाहन शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि न्यूनतम बोली से डाक की शुरूआत की गई. लेकिन, अधिकतम बोली लगाने वाले व्यक्तियों को वाहन दिया गया. नीलामी की प्रक्रिया के गाइड लाइन को अनुपालन करने वाले ही व्यक्तियों को डाक में प्रवेश कराया गया. डीएफओ ने बताया कि अगली नीलामी 26 अप्रैल को होगी, जिसमें अबिक्रित वाहन सहित अन्य वाहनों की नीलामी होगी. मौके पर सासाराम रेंज अफसर सत्येन्द्र कुमार शर्मा मौजूद थे.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post