रोहतास में वृक्षों को राखी बांधकर वनरक्षकों ने पर्यावरण व वनों की सुरक्षा का लिया संकल्प

जिस तरह से बहने भाइयों के कलाई पर राखी बांधकर अपने सुरक्षा का वचन भाइयों से लेती है ठीक उसी तरह रक्षाबंधन के इस पावन त्योहार पर सोमवार को रोहतास वन विभाग के अधिकारी और कर्मियों ने वृक्षों में राखी बांधकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया.

Ad.

इस कोरोना काल में घर से दूर अपनी ड्यूटी पर तैनात महिला वनरक्षक रेखा कुमारी, निरमा कुमारी, प्रीति कुमारी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वृक्षों में राखी बांध यह प्रण लिया कि जिस प्रकार से घर परिवार के सदस्यों की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेवारी होती है. उसी तरह से हमें प्राणवायु देने वाले पेड़ों की सुरक्षा करना भी हमारा दायित्व है. जिसे हर हाल में निभाएंगे.

वृक्षों को राखी बांधती महिला वनरक्षक

मौके पर उपस्थित वनपाल जयदेव तांती ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर करने के लिए पौधरोपण अवश्य करें. साथ ही यह भी कहा कि सिर्फ पौधरोपण करने से काम नहीं चलेगा, इसके साथ हमलोगों को यह भी करना है कि जो भी वृक्ष लगा हुआ है उसे किसी के द्वारा काटा नहीं जाए इस बात पर ध्यान भी देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज वन और पर्यावरण की सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है. ऐसे में वन विभाग लोगों में वन प्रति जागरूकता लाने के लिए बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस मना रही है. अगर सभी लोग वन की सुरक्षा को सजग रहेंगे तभी हमारी प्रकृति सुरक्षित रहेगी. इस वृक्षाबंधन के दौरान प्रशिक्षु डीएफओ तेजस जायसवाल समेत वनरक्षकों की टीम मौजूद थीं.

rohtasdistrict:
Related Post