रोहतास को 25150 डोज मिला वैक्सीन, कल लगेगा मेगा कैंप

फाइल फोटो

रोहतास जिले में पिछले पांच दिन से वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण बंद था. गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रोहतास को 25150 डोज कोविशील्ड वैक्सीन मिली. जिसके बाद शुक्रवार यानि 2 जुलाई को मेगा कैंप का आयोजन होगा. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने कोविशील्ड वैक्सीन का आवंटन किया है. डीएम धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक शुक्रवार को जिले के सभी टीकाकरण केंद्र सहित कुल 138 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण का मेगा कैंप के आयोजन का होगा.

अभियान के दौरान 18 से 44 वर्ष और 45 से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका दिया जाएगा. जिले में स्थापित सभी सत्र स्थल व टीकाकरण एक्सप्रेस के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. डीएम ने पात्र लाभुकों से शिविर में आकर टीका लगवाने की अपील की है. कहा कि मेगा टीकाकरण अभियान आमजनों को कोविड से बचाने के लिए चलाया जा रहा है. सुरक्षित रहने के लिए टीका अवश्य लें. यह बिल्कुल सुरक्षित और कारगर है. उन्होंने किसी भी प्रकार को अफवाह या भ्रांति से दूर हटकर टीका लेने एवं अपने आस पड़ोस के लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर एक जिम्मेदार नागरिक बनें.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here