रोहतास: दुर्गापूजा को लेकर प्रशासनिक बैठक हुई, डीएम बोले- स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों से करें समन्वय; मुस्तैदी से कार्य करने का अधिकारियों को दिया गया निर्देश

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित डीआरडीए सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा की गई. जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसपी विनीत कुमार समेत कई आला अधिकारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में डीएम ने सभी विभागों से अपनी तैयारियां पूरी रखने सहित नागरिकों से सहयोग करने को कहा. डीएम ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखी जायें तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाये. उन्होंने प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, बेरिकेटिंग आदि व्यवस्थाएं व तैयारियां को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

आगामी त्योहारों को देखते हुए डीएम द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को निरंतर भ्रमणशील रहकर संवेदनशील जगहों में विधि व्यवस्था के संधारण की तैयारी और विभिन्न पूजा समितियां द्वारा की जा रही तैयारी की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया. सभी सीओ एवं नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई, लाइटिंग, भीड़ नियंत्रण हेतु बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट इत्यादि की आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया.

डीएम द्वारा पुलिस पदाधिकारियों से थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थलों की जानकारी प्राप्त की गई. उनके द्वारा की गई आवश्यक तैयारियां की समीक्षा की गई. आगामी पर्व त्योहार खुशनुमा माहौल में मनाया जा सके. इसके लिए मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश दिया गया. आवश्यकता अनुसार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध लोगों से सहयोग और समन्वय प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया‌‌. सभी क्षेत्रों में पूजा समितियां के साथ बेहतर समन्वय का निर्देश दिया गया. पूजा पंडालों में भी पर्याप्त लाइटिंग, सीसीटीवी, पेयजल इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. प्रशासन द्वारा भी संवेदनशील स्थलों पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाएंगे और मूर्ति विसर्जन के मार्गों के निरंतर निगरानी की जाएगी.

आवश्यकता अनुसार जगह-जगह पर स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया जाएगा. इससे श्रद्धालुओं को और आगंतुकों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं हो. पूजा सामग्री संबंधित अवशिष्ट पदार्थों का उचित डिस्पोजल सुनिश्चित करने का निर्देश नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया. मौके पर एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी अंचलों के अंचल अधिकारी और सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Ad*
rohtasdistrict:
Related Post