रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एनएच दो पर शुक्रवार को ट्रक और बस की टक्कर में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. सभी घायल यात्री आंध्र प्रदेश के बताए जाते हैं. जिनका इलाज शिवसागर पीएचसी में चल रहा है.
बताया जाता है कि बस बनारस से कोलकाता जा रही थी. इसी क्रम में शिवसागर प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच पर ट्रक में पीछे जा भीड़ी. बताते हैं कि प्रखंड मुख्यालय में स्थित काली मंदिर में पूजा करने महिलाओं का समूह जा रहा था, जिन्हें बचाने के लिए ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे ट्रक ठीक पीछे उसी रफ्तार में आ रही बस उससे टकरा गई.
जिससे बस का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में आगे बैठे यात्रियों को गंभीर चोट लगी है. दुर्घटना के बाद अफरातरी मच गई. जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को बस से निकाल इलाज के लिए पीएचसी शिवसागर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया गया कि बस आंध्र प्रदेश के विजय नगर जिले का है. जहां से यात्री यूपी के बनारस पहुंचे थे. बनारस के बाद बस कोलकाता जा रही थी, इसी क्रम में दुर्घटना हो गई. बस में 30 महिला और 10 पुरूष सवार थे. जिनमें से एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. जिसमें गंभीर रूप से घायलों में पवनकुमार, सितोकला, चेनूर, पूष्पवति, अप्पीअम्मा, लक्ष्मी एवं राजूवायपप्ल शामिल हैं. बस सवारों ने बताया कि वो एक पखवाडा पहले आंध्र प्रदेश से तीर्थ यात्रा पर चले है, अब कोलकाता होते हुए वापसी करनी थी, लेकिन बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया.