रोहतास डीएम ने प्रखंड, अंचल व अनुमंडल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

रोहतास के नए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कार्यभार संभालने के दूसरे दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय की ओर रुख किया और पांच प्रखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के निरीक्षण की सूचना फ्लैश होते ही लेत-लतीफ कार्यालय पहुंचने वाले कर्मियों में हड़कंप दिखा. मंगलवार को डीएम बिक्रमगंज एवं डेहरी अनुमंडल कार्यालय सहित संझौली, दिनारा, दावथ, सूर्यपुरा, काराकाट, नासरीगंज, राजपुर, अकोढ़ीगोला व डेहरी प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यालय भवन की स्थिति सहित कार्यालयों के संरचनाओं की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने पारदर्शिता के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारने का सख्त निर्देश दिया.

Ad.

डेहरी प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के दौरान डीएम ने अंचल व प्रखंड के सभी कर्मियों की उपस्थिति पंजी मंगाई. इसके जांच के बाद उन्होंने प्रखंड के विभिन्न योजनाओं के बारे में बीडीओ से जानकारी ली. फिर आरटीपीएस से संबंधित लंबित मामलों के बारे सीओ से पूछताछ किया. डीएम ने अधिकारियों से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के अंतर्गत चलने वाली योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने कार्य में निष्पादन में देरी के लिए सवाल किया. डीसीएलआर ने डीएम को जानकारी दी कि अंचल में कर्मचारियों और अमीन की कमी है इस कारण मामलों के निष्पादन में देरी हो रही है.

वहीं, संझौली प्रखंड कार्यालय में संझौली प्रखंड की उपप्रमुख डॉ. मधु उपाध्याय ने रोहतास डीएम को संझौली प्रखंड की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया. अपने लिखित आवेदन में उप प्रमुख ने 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों के गोली से संझौली के शहीद हुए दो शहीदों का स्मृति चिन्ह संझौली प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित कराने की मांग की. संझौली का ऐतिहासिक शिव सरोवर तालाब के जीर्णोद्धार, तथा चांदी इंग्लिश में स्थित खेल मैदान को विकसित कराने की मांग की. डॉ. मधु ने संझौली बाजार के सब्जी मंडी को व्यवस्थित तरीके से जगह आवंटित कर स्थापित कराने की मांग भी की. जिलाधिकारी ने अभिलंब लघु सिंचाई विभाग से शिव सरोवर तालाब के जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए. शहीदों का स्मृति चिन्ह स्थापित करने से संबंधित उप प्रमुख के पहल का जिलाधिकारी ने सराहना करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज को इससे संबंधित उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया.

डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि योगदान के बाद अपने क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी व वहां के समस्याओं से अवगत हो रहा हूं. यहां समग्र विकास किया जा सकता है. रोहतास में स्थितियों को और बेहतर करने के लिए सुविधा व टूरिज्म के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाए, इस पर काम करना है. ताकि युवा पीढ़ी को बेहतर माहौल मिल सके.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here