रोहतास: शराब मामले में जब्‍त 104 वाहनों की होगी नीलामी

फाइल फोटो

रोहतास जिले के विभिन्न पुलिस थानाें एवं मद्य निषेध और उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा 58 के अंतर्गत पकड़े गए वाहनों की नीलामी की अनुमति डीएम से मिल गई है. जिले के तीनों अनुमंडलों में कुल 104 वाहनों की डाक के माध्यम से वाहनों की नीलामी की जाएगी. जिसमें टेंपो, मोटरसाइकिल, मारुती, स्कॉर्पियो, पिकअप वैन, ट्रक सहित अन्य वाहन शामिल हैं. डीएम ने तीनों अनुमंडल स्तर पर वाहनों की नीलामी की अनुमति दी है. नीलामी के लिए तीनों अनुमंडल में तीन तिथियों का निर्धारण भी किया गया है. पहली तिथि को नीलामी की प्रक्रिया के दौरान, शेष बचे वाहनों की नीलामी दूसरी तिथि को की जाएगी. इसके बावजूद कुछ वाहन अगर बचेंगे तो उन्‍हें तीसरी तिथि को नीलाम किया जाएगा.

सासाराम अनुमंडल में प्रथम नीलामी 14 जुलाई, शेष बचे वाहनों की नीलामी की दूसरी तिथि 17 जुलाई एवं नीलामी की दूसरी तिथि के बाद भी बचे वाहनों की नीलामी 22 जुलाई को निर्धारित किया गया है. इसी तरह डेहरी अनुमंडल में प्रथम नीलामी 15 जुलाई, शेष बचे वाहनों की नीलामी की दूसरी तिथि 19 जुलाई एवं नीलामी की दूसरी तिथि के बाद भी बचे वाहनों की नीलामी 23 जुलाई को निर्धारित किया गया है.. वहीं बिक्रमगंज अनुमंडल में प्रथम नीलामी 16 जुलाई, शेष बचे वाहनों की नीलामी की दूसरी तिथि 20 जुलाई एवं नीलामी की दूसरी तिथि के बाद भी बचे वाहनों की नीलामी 24 जुलाई को निर्धारित किया गया है. सासाराम सदर अनुमंडलाधिकारी मनोज कुमार ने वाहनों के नीलामी प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्‍होंने बताया की सासाराम अनुमंडल स्तर पर 70 वाहनों की नीलामी होगी. इसी तरह डेहरी अनुमंडल स्तर पर आठ एवं बिक्रमगंज अनुमंडल में 26 वाहनों की नीलामी की जाएगी.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here