रोहतास: चार अलग-अलग सड़क हादसे में 13 लोग घायल

रोहतास जिले में दाे अलग-अलग सड़क हादसे में 13 लोग घायल हाे गए. जिसमें दो की स्थिति गंभीर बताई जाती है. पहली दुर्घटना संझौली थाना क्षेत्र के सासाराम-पटना स्टेट हाइवे पर घटी. जहां इंग्लिशपुर गांव के समीप अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरा गई. जिसमें पांच लोग घायल हो गए. जिसमें से एक की गंभीर हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि शिवसागर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव से बारात में शामिल होकर मंगलवार की देर रात बेलेरो सवार पांच लोग बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के जमोढ़ी गांव लौट रहे थे.

इसी क्रम में इंग्लिशपुर गांव के समीप चालक को झपकी आ गई. जिससे बोलेरो पेड़ से जा टकराई. घटनास्थल पर पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि जमोढी गांव के दुर्घटना में सियाराम शाह, मनोज कुमार, चंदन कुमार, प्रमोद कुमार व धनगाईं गांव के मुन्ना ठाकुर को बिक्रमगंज में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धनगाई निवासी मुन्ना ठाकुर की चिंताजनक स्थिति में डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि बोलेरो को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

दूसरी दुर्घटना दिनारा थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया एनएच-30 पर बुधवार को बरियारपुर पेट्रोल पंप के पास घटी. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े एक बच्चे को बचाने के क्रम में एक नाच पार्टी को लेकर जा रही सूमो सड़क किनारे पलट गयी, जिसमें उस पर सवार नर्तकी, चालक व किनारे खड़ा बच्चा समेत छह लोग जख्मी हो गए. हादसे चालक और बच्चे का पैर टूट गया है. जख्मियों को इलाज के लिए पीएचसी दिनारा में भर्ती कराया गया. बाकि लोगों को इलाज के लिए कोचस सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

वहीं, दरिगांव थाना क्षेत्र के एनएच दो पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि शिवसागर थाना क्षेत्र के रायपुर चोर निवासी संजय शर्मा की पत्नी तेतर देवी बाइक से अपने एक परिजन के साथ डेहरी से अपने गांव पर जा रही थी. इसी क्रम में दरिगांव थाना क्षेत्र के एनएच दो पर बाइक अनियंत्रित होकर भैंस में टकरा गई, जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया. जबकि चुटिया थाना क्षेत्र के तिउरा बेराई धाम के समीप बुधवार को बाइक और ऑटो के टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल सासाराम के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. उक्त युवक नौहट्टा निवासी पवन कुमार बताया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here