रोहतास: पेट्रोल पंप मैनेजर से 15 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने बैंक के सामने दिया घटना को अंजाम, एसआईटी गठित

रोहतास में बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर से 15 लाख रुपये लूट कर बड़े आराम से फरार हो गए. सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवंदिया स्थित पीएनबी बैंक के सामने लूट की यह वारदात हुई. पीड़ित मैनेजर उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से मंगलवार तक बैंक चार दिन से लगातार बंद था. चार दिन की बिक्री के पैसे 15 लाख 9 हजार रुपए पंजाब नेशनल बैंक की करवंदिया शाखा में जमा करने के लिए गया था. तभी बैंक के पास बाइक सवार लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि करवंदिया सर्विस स्टेशन के मैनेजर उपेंद्र कुमार सिंह बैंक खुलने के समय अपने अल्टो कार से बैग में पैसा लेकर बैंक में जमा कराने पहुंचे थे. मैनेजर जैसे ही बैंक के बाहर अपनी गाडी खड़ी कर पैसा लेकर बाहर निकले उसी दौरान बैंक के बाहर सड़क किनारे एक अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों में से दो अपराधी मैनेजर से रुपयों से भरा बैग छीनने लगा. तीसरा अपराधी बाइक स्टार्ट कर तैयार था. इस छीनाझपटी में दोनों अपराधी ने पंप कर्मी को कट्टे के बट से मारकर बैग लेकर भाग निकला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आसपास तथा बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है.

मौके पर खुद एसपी आशीष भारती व सदर एसडीपीओ संतोष कुमार राय मामले की जांच में जुटे हैं. बता दें कि पिछले साल भी इसी पेट्रोल पंप के इसी कर्मी से उक्त स्थान पर ही नौ लाख की लूट हुई थी. एसपी आशीष भारती ने कहा पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज मिली है. अपराधियों की गिरफ्तारी एवं पैसा के बरामदगी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी बैंकों और व्यवसायियों को दो लाख से अधिक की जमा निकासी की सूचना पुलिस को देने का निर्देश पूर्व से ही दिया गया है. इसके बाद भी कुछ लोग इसमें कोताही बरत रहे हैं. इस घटना की भी गहनता से छानबीन की जा रही है. जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी और पैसे की रिकवरी होगी.

Ad.
rohtasdistrict:
Related Post