रोहतास जिले के तीनों अनुमंडल में शराब के साथ जब्त वाहनों की नीलामी को लेकर जिलाधिकारी से अनुमति मिल गई है. जिले के तीनों अनुमंडलों में 168 वाहनों की डाक के माध्यम से वाहनों की नीलामी की जाएगी. जिलाधिकारी ने तीनों अनुमंडल स्तर पर वाहनों के नीलाम करने की अनुमति दी है. 30 अप्रैल से नीलामी की कार्रवाई शुरू की जाएगी. यह सिलसिला 9 मई तक चलेगा.
सासाराम अनुमंडल में 30 अप्रैल को 89 जब्त वाहनों की नीलामी होगी. डेहरी अनुमंडल में दो मई को 23 वाहनों की नीलामी होगी. जबकि बिक्रमगंज अनुमंडल में 4 मई को 56 वाहनों की नीलामी होगी. पहली तिथी को नीलामी की प्रक्रिया के दौरान अवशेष बचे वाहनों की नीलामी दूसरे तिथि को नीलाम किया जाएगा.
इसमें ट्रक, ट्रैक्टर, स्कार्पियो, पिकअप व बाइक के अलावा लग्जरी कार भी शामिल हैं. जिला उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त अमृता कुमारी ने वाहनों के निलामी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया की सासाराम अनुमंडल में 89 वाहन, डेहरी अनुमंडल में 23 एवं बिक्रमगंज अनुमंडल में 56 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.