रोहतास में 1791 नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, खुशी से झूम उठे शिक्षक; खूब बजी तालियां

बीपीएससी से द्वितीय चरण में रोहतास में नियुक्त हुए शिक्षकों के बीच तदर्थ नियुक्ति पत्र का वितरण शनिवार को जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू फजलगंज स्टेडियम में किया गया. यहां कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी नवीन कुमार ने किया. नियुक्ति पत्र वितरण स्थल न्यू फजलगंज स्टेडियम में राजधानी पटना के गांधी मैदान में हुए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट किया गया. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अभिभाषण को नव नियुक्त शिक्षकों ने सुना. इसके बाद कार्यक्रम में तदर्थ नियुक्ति पत्र बांटने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम चलता रहा.

करीब 70 दिन पूर्व ही बीपीएससी के प्रथम चरण (टीआरई वन) से अनुशंसित व चयनित करीब 2163 विद्यालय अध्यापकों को तदर्थ नियुक्ति पत्र दिया गया था. इसी प्रकार शनिवार को भी न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित नियुक्ति पत्र आवंटन समारोह में बीपीएससी द्वितीय चरण (टीआरई टू) से अनुशंसित व चयनित 1736 व टीआरई वन पूरक से अनुशंसित व चयनित 55 विद्यालय अध्यापकों को तदर्थ नियुक्ति पत्र मिला. नियुक्ति पत्र बांटने के दौरान नव नियुक्त शिक्षकों ने खूब तालियां बजाई. उनके चेहरे पर एक खुशी का मुस्कान दिखाने को मिल रहा था. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों ने बताया कि नए साल के सौगात हम लोग को मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिल से धन्यवाद दिया.

डीएम नवीन कुमार चयनित विद्यालय शिक्षकों का तदर्थ नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित सभी नव शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी का उम्मीद के साथ-साथ पूरा भरोसा भी है कि आगे भी पूरी निष्ठा एवं मजबूती से कार्यों का निर्वहन करेंगे. राज्य एवं देश का निर्माण में आपका बहुत बड़ा योगदान रहेगा. मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, डीईओ संजीव कुमार, एसडीओ आशुतोष रंजन, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीपीओ स्थापना अमरेन्द्र कुमार गोंड, डीपीओ लेख योजना निशांत गुंजन, डीपीओ माध्यमिक रोहित रोशन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

rohtasdistrict:
Related Post