रोहतास पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कंटेनर में कोविड टेस्ट किट की आड़ में छिपाकर रखा गया 18264 बोतल विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस को आज एक कंटेनर ट्रक शराब बरामद की है. शराब को कोविड-19 सेल्फ टेस्ट किट की आड़ में लाया जा रहा था. पुलिस ने कंटेनर ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है. जब्त ट्रक के संबंध में पुलिस जांच में जुटी हुई है और शराब कारोबारी की कुंडली खंगालने में भी पुलिस लगी हुई है. 

सासाराम मुफस्सिल थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खां ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सासाराम मुफ्फसिल एवं धौडाढ ओपी की पुलिस द्वारा विशेष छापेमारी एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक के अंदर भारी मात्रा में शराब छुपाकर लाया जा रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर कंटेनर ट्रक को पकड़ा. चालक द्वारा कंटेनर में कोविड टेस्ट किट होने की बात कहा गया.

जब जांच किया गया तो कोविड-19 एजी सेल्फ टेस्ट किट के कार्टून कार्टून में किट की जगह रुई भरा मिला. जब इन 70 कार्टूनों को हटाया गया, तो नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टून मिले. 603 कार्टून में कुल 18264 बोतल शराब मिला. कुल शराब की मात्रा 5319.72 लीटर है. बरामद शराब अंग्रेजी ब्रांड मैकडॉवेल व्हिस्की है. इसके अलावे कंटेनर ट्रक से काला रंग का एक जैम्बर, एलजी का इन्वर्टर, टीवी, डीटीएच एवं सीएफएल भी जब्त किया गया है.

फिलहाल पुलिस जब्त कंटेनर ट्रक और शराब कारोबारी के संबंध में जांच में जुटी है. पुलिस इस इस मामले की जांच काफी गहनता से कर रही है. गिरफ्तार चालक से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कंटेनर ट्रक चालक को गिरफ्तार करने हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस को मिली ये सफलता जिले की बहुत बड़ी मानी जा रही है.

Ad.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here